रायगढ़। शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के छातामुड़ा बाईपास में स्थित शिवम मोटर्स में खड़ी तीन गाड़ियों में मंगलवार की शाम अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि इसकी लपेट लगातार गर्मी के चलते फैल रही थी, लेकिन मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जूटमिल व सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने भी घटना स्थल पहुंचकर स्थिति को सम्हालने के लिये लगी रही।
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी सीताराम धु्रव ने बताया कि छातामुडा बाईपास में स्थित शिवम मोटर्स में आगजनी की सूचना पर पुलिस टीम फायर बिग्रेड के साथ पहुंची थी और वहां तत्काल आग पर काबू पाने के लिये चार से पांच फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और डेढ घंटे की मशक्कत के बाद वहां गाड़ियों में लगी आग को बुझाया गया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह आग पहले एक गाड़ी में लगी थी उसके बाद वहां बनने आई अन्य दो गाड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया हालांकि समय रहते फायर बिग्रेड की टीम ने इसे बुझा दिया और कोई जनहानि नही हो सकी। हालांकि इस घटना में लाखों का नुकसान होनें की संभावना जताई जा रही है। आग लगने की संभावना के संबंध में उनका कहना था कि शिवम मोटर्स के संचालक ने आग शार्ट सर्किट से लगना बताया है और नुकसान के संबंध में कंपनी के लोग ही जांच के बाद आंकलन करेंगे।