रायगढ़. निजी जमीन में बांउड्रीवाल बनाने के विवाद को लेकर गांव के सरपंच ने चाचा भतीजा सहित उनके परिवार को हुक्कापानी बंद करा दिया है। इसके लिए बकायदा गांव में मुनादी भी कराया गया है। ऐसे में पीड़ित चाचा भतीजा और उनका परिवार न्याय की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहंुचा। जहां कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपकर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करके हमें तत्काल इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
पीड़ित द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख है कि बोधराम गुप्ता पिता स्व. भागबतिया गुप्ता उम्र 57 वर्ष एवं संतोष गुप्ता पिता फणीन्द्र गुप्ता उम्र 42 वर्ष दोनों जाति कोलता निवासी ग्राम त्रिभौना तहसील पुसौर जिला रायगढ़ (छ.ग.) के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच राजीव खम्हारी के द्वारा ग्राम कोटवार लाभो चैहान के माध्यम से 11 अपै्रल की शाम को गांव में मुनादी कराया गया कि गांव वाले उनका बहिष्कार करके हुक्का पानी बंद करा दिया गया है। उनसे किसी प्रकार का लेन करने या बातचीत करने पर 11 सौ रूपये अर्थदण्ड देने की घोषणा की गई है। इससे गांव के लोग पीड़ित परिवार से बातचीत करना बन्द कर दिये है। जिससे उन्हें गांव में राशन सामान तक अब नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में बुधवार को पीड़ित परिवार कलेक्टेªट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पहले भी किया गया था बहिष्कार
पीड़ित परिवार ने बताया कि सरपंच राजीव खम्हारी के द्वारा इस तरह गांव में बहिष्कार कराने से उनका परिवार काफी परेशान है। इससे पहले भी 30 नवंबर 2022 को हुक्कापानी बंद कराया था जिसकी सूचना थाना पुसौर में दी गई थी तब दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया था। एक बार फिर से निजी जमीन पर बनाए जा रहे बाउण्ड्रीवाल के विवाद पर हुक्कापानी बंद करने का फरमान सरपंच द्वारा जारी कर दिया गया है।