रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुहकीमार में आज फिर एक जंगली हाथी का शव मिला है। मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृत हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही जंगली हाथी के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनहर बीट में आज एक बार फिर से जंगली हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हडकंप मच गया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृत हाथी की उम्र करीब 5 से 6 वर्ष की होगी। बीती रात ही जंगली हाथी की मौत होनें का अंदाजा लगाया जा रहा है। जंगली हाथी की मौत के कारणों का पता नही चल सका है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जंगली हाथी के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
करंट से शिकार करने की आशंका
धर्मजयगढ़ वन इलाके में बीते कई सालो से जंगली हाथियों की संख्या में इजाफा हुआ है और इलाके में चालीस से अधिक गांव इन जंगली हाथियों के आतंक से जूझ रहे हैं। बीते पांच साल में बढ़ती हाथियों की संख्या में आम जनता व जंगली हाथियों के बीच संघर्ष भी देखा जा रहा जिससे दो दर्जन से अधिक जंगली हाथियों के करंट या अन्य तरीकों से मौत हो चुकी है। वहीं आए दिन जंगली हाथियों के द्वारा ग्रामीण किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस लिहाज से किसी के द्वारा अवैध तरीके से करंट लगातार जंगली हाथी का शिकार करने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
नागदरहा पहुंचे 20 जंगली हाथी
धरमजयगढ़ परिक्षेत्र के नागदरहा परिसर में 20 जंगली हाथियों का दल रायगढ़ वनमंडल की ओर से आकर विचरण कर रहा है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। वन विभाग के द्वारा ग्रामीणांे को समझाईश देते हुए जंगल की ओर नही जाने की अपील की जा रही है। साथ ही साथ जंगली हाथी दिखने पर उसके करीब नही जाने की भी बात की जा रही है ताकि इस क्षेत्र में किसी प्रकार की जनहानि की घटना घटित न हो।
जिले में 70 जंगली हाथियों का दल कर रहा विचरण
जिले के धरमजयगढ़ व रायगढ़ दोनों वन मंडलों को मिलाकर जिले में 70 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। धरमजयगढ़ व छाल परिक्षेत्र में जहां जंगली हाथी में 12 नर, 22 मादा एवं 13 शावक को मिलाकर कुल 47 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वहीं रायगढ़ वन परिक्षेत्र में 23 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा विचरण जिसमें 7 नर, 11 मादा और 05 शावक शामिल है। जंगली हाथियों के द्वारा जहां धरमजयगढ़ के पंडरीपानी व कीदा में फसल को नुकसान पहुंचाया गया है वहीं छाल परिक्षेत्र के बनहर गांव में मूंगफली की फसल को नुकसान पहुंचाया गया है।