जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रौनी में एक पति पत्नी के बीच घरेलू बात को लेकर पहले जमकर विवाद हुआ जिससे नाराज पत्नी खेत के कुंए में कूदकर जान देने की कोशिश की, जिसे पति ने अपनी पत्नी को तत्काल कुंए से निकालकर बचा लिया और उकसे बाद जब पति ने वापस घर चलने को कहा तो नाराज पत्नी नही मानी, जिससे यह विवाद दोबारा बढ़ गया, गुस्साये पति ने उसे लात घूसों से इतना मारा कि पत्नी के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही बगीचा पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और पत्नी के शव को पति तथा स्थानीय लोगों के हाथ पैदल अस्पताल तक लाया जहां उसका पोस्टमार्टम हो रहा है।
पति पत्नी के बीच विवाद की हो रही जांच
छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रौनी में पति और पत्नी के बीच आज सुबह घरेलू मामले को लेकर पहले नोकझोक हुई और उसके बाद विवाद बढ़ गया जिससे नाराज पत्नी खेतों में पहुंचकर वहां कुंए में कूद गई, स्थिति को गंभीरता लेते हुए पति ने तत्काल अपनी पत्नी को आसपास के लोगों के सहयोग से कुंए से निकाला और मामला शांत करने का आग्रह करते हुए पत्नी को वापस घर चलने को कहा। पर पत्नी इतनी नाराज थी कि उसने अपने पति की बात को अनसुना कर दिया, जिससे गुस्साये पति ने उस पर ताबड़तोड हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।
आदिवासी इलाके में आग की तरह फैली हत्या की घटना
आदिवासी अंचल जशपुर जिले में इस हत्या की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस ने आरोपी को हथकडी लगाकर अपनी पत्नी का शव उठवाकर पोस्टमार्टम तक भिजवाया। साथ ही साथ धारा 302 के साथ-साथ अन्य धाराओें के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला की मौत प्राईवेट पार्ट में गंभीर चोट लगने से हुई है।
क्या कहती है पुलिस
बगीचा थाना पुलिस का कहना है कि महिला के साथ मार पीट की गई जिसके चलते महिला की मौत हो गई। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है ।घटना की जांच की जा रही है। प्राइवेट पार्ट पर हमले की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी और जानकारी सामने आएगी।
