बढ़ती गर्मी के मद्देनजर उमेश अग्रवाल द्वारा स्कुलो के समय परिवर्तन की मांग, जिला भाजपा अध्यक्ष नें कहा झुलसाने वाली गर्मी से बच्चे हो रहे हलाकान

by Kakajee News

रायगढ़:- बढ़ती गर्मी के मद्देनजर जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल द्वारा स्कुलो के दोपहर की बजाय सुबह लगाने मांग करते हुए कहा झुलसाने वाली गर्मी से स्कूली बच्चे हलाकान हो रहे है। दोपहर में लगने वाले स्कूलों को तेज गर्मी के मद्देनजर अपना समय परिवर्तित करते हुए प्रातः काल स्कूल लगाना चाहिए ताकि बच्चो एवम उसके पालकों को तेज गर्मी से राहत मिल सके।

भाजपा नेता ने कहा तेज गर्मी की वजह से बढ़ती तपिश स्कूली बच्चो के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी की वजह से स्कूली बच्चो में लू का प्रकोप शुरू हो गया है। इस वजह से बच्चो को अनेक परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा।

स्कूलों के समय परिवर्तन की मांग को जायज ठहराते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा भीषण गर्मी के दौरान भी जिले के सभी स्कूल प्रातः की बजाय दोपहर 11 बजे से शुरू हो रहे है। दोपहर को तेज गर्मी की वजह से बच्चो एवम उनके पालकों सहित शिक्षको को भी अंतहीन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। जिला प्रशासन को जमीनी हकीकत का पता कर शिक्षा विभाग को इस संबंध के आदेश जारी करने हेतु निर्देशित करना चाहिए।

Related Posts

Leave a Comment