थाना कोंटा के अंतर्गत बेलपोच्चा, नुलकातोंग गोमपाड़ क्षेत्र में नक्सल कमांडर कोसी और मंगडू की उपस्थिति की आसूचना पर जिला पुलिस सुकमा के डीआरजी की टीम को नक्सल विरोधी अभियान के तहत उक्त स्थानों की ओर रवाना किया गया था।
उक्त अभियान के दौरान आज सुबह बंडा कन्हईगुड़ा के समीप रोड पर नक्सलियों के द्वारा घात लगाकर हमला किया गया और सुरक्षा बलो के जवानों के ऊपर फायरिंग की गई। जिस पर जवानों ने तुरंत मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्यवाहीं की गई, जिस पर नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा इस कार्यवाही में 4-5 नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। टीम अभी अभियान में है और इलाके की गहन सर्चिंग की जा रही है। विस्तृत जानकारी टीम के वापस लौटनें पर दी जाएगी। पुलिस की सभी दल व जवान पूर्णतः सुरक्षित एसपी सुनील शर्मा ने की पुष्टि की है।