महुआ शराब बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड, आरोपी से बरामद हुआ था 10 लीटर महुआ शराब

by Kakajee News

रायगढ़। आज थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया को अवैध शराब पर कार्यवाही के लिये लगाये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कुकरीचोली निवासी अर्जुन डनसेना अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने के लिये घर पर रखा है ।

सूचना पर कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी द्वारा प्रधान आरक्षक ईश्वर उरांव व आरक्षकगण को हमराह लेकर संदेही अर्जुन डनसेना उसके घर के सामने मिला जिससे महुआ शराब के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अवैध रूप से शराब बेचना स्वीकार कर अपने घर के अंदर से 2 प्लास्टिक जरकीन में भरी कुल 10 लीटर महुआ शराब निकाल कर आंगन में पेश किया जिसे विधिवत जप्ती किया गया ।

आरोपी अर्जुन डनसेना पिता अमीलाल डनसेना उम्र 37 वर्ष साकिन कुकरीचोली थाना छाल जिला रायगढ़ (छ.ग.) के विरूद्ध अवैध रूप से शराब बिक्री किये जाने के पर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर गया है। शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया के साथ प्रधान आरक्षक ईश्वर उराव, हरेंद्र पाल जगत, गोविंद बनर्जी, सूरज साहू की अहम भूमिका रही है।

Related Posts