रायगढ़। इस वक्त की बड़ी खबर नवगठित सारंगढ़ जिले से मिल रही है जहां एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साये लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया है। जिसकी सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाईश देने के प्रयास में जुटी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग पर टिमरलगा के पास तेज रफ्तार ट्रेक्टर चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार एक ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ग्रामीण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने चक्काजाम शुरू कर दिया है।
इस मामले की जानकारी लगते ही सारंगढ़ पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देते हुए चक्काजाम समाप्त कराने के प्रयास में जुटी है, परंतु आक्रोशित भीड़ अपनी मांगों पर अड़ी हुई है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग में 24 घंटों भारी वाहनों का रेलमपेल लगा रहता है। इस क्षेत्र में चलने वाली भारी वाहनों पर किसी प्रकार का लगाम नही लगने की वजह से आए दिन इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार घटित हो रही है।