जर्जर हो चुकी अंबेड़कर आवास के पहले मंजिल की बाउंड्री गिरी, एक बालक आया चपेट में, अस्पताल में उपचार जारी

by Kakajee News

रायगढ़। नगर निगम क्षेत्र के जूटमिल ट्रासंपोर्ट नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 और 42 में कई साल पहले गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिये अंबेडकर आवास का निर्माण किया गया था। वर्तमान में इसकी दशा अत्यंत ही जर्जर हो चुकी है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह अंबेडकर आवास के पहले मंजिल की बाउंड्री अचानक भरभरा कर गिर जाने की घटना में एक बालक इसकी चपेट में आकर घायल हो गया। परिजनों के द्वारा उसे अस्पताल दाखिल कराया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ट्रासंपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित अंबेडकर आवास के पहले मंजिल की बाउंड्री गिर जाने की घटना में वहां एक 15 साल का बालक आयुष जांगड़े घायल हो गया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि यहां रहने वाला आयुष सुबह दुकान में था। तभी एकाएक पहले मंजिल की बाउंड्री गिर गई। इससे उसके शरीर में मामूली चोट आई। घटना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद विनोद महेश को दी गई। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और आयुष को उपचार हेतु अस्पताल ईलाज के लिए भेजा गया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि आयुष के सिर पर चोट लगने की वजह से सिटी स्कैन कराने कहा गया है।

 

जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है भवन
मोहल्लेवासियों का कहना है कि लंबे समय से अंबेडकर आवास जर्जर स्थिति में है और इसके लिए पूर्व में निगम के अधिकारियों को जानकारी भी दी जा चुकी है। उनका कहना था कि अगर यही हाल रहा, तो आने वाले समय में कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Related Posts

Leave a Comment