दर्शन करने गई एक वृद्धा को मंदिर में ही दर्शन कर रहे एक धोखेबाज ने अपनी बातों में उलझाया और उसके गहने लेकर फरार हो गया। धोखेबाज ने पहले वृद्धा को अपनी बातों में उलझाया, जिसके बाद वृद्धा ने अपने आभूषण उसे दे दिए। आभूषण लेने के बाद कुछ देर तक युवक पूजा-पाठ की नौटंकी करता रहा, फिर अगरबत्ती खरीदने का बहाना बनाकर मंदिर से चला गया, जब काफी देर बाद युवक नहीं लौटा तो वृद्धा को अपने साथ हुई ठगी का पता चला, जिस पर उसने इस घटना को परिजनों को बताया और धोखेबाज के खिलाफ थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया।
इंगोरिया थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि शकुंतला पत्नी रामचंद्र (उम्र 60 वर्ष निवासी खरसौदखुर्द इंगोरिया) सुबह गांव में स्थित पाटीदार समाज के राम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गई थी। यहां उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति मिला, जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। युवक ने शकुंतलाबाई से कहा कि मुझे रुपयों के साथ भगवान को सोना भी चढ़ाना है। कुछ देर के लिए आप अपने जेवरात दे दो।
पूजन के बाद आपको आभूषण वापस दे दूंगा। वृद्धा उसके झांसे में आ गई और सोने की चेन, मंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठी उतारकर युवक को दे दिए। कुछ देर तक युवक मंदिर में पूजा पाठ का दिखावा करता रहा, इसके बाद वह अगरबत्ती लाने का कहकर मंदिर के बाहर चला गया।
वृद्धा काफी देर तक उसका मंदिर में ही इंतजार करती रही, लेकिन युवक वापस नहीं लौटा। इस पर महिला ने घर लौटकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। ठगी का पता चलने के बाद घरवाले वृद्धा को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।