सारंगढ़। बुधवार की सुबह दो दोस्तों की जामुन पेड़ पर फांसी पर लटकती लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव के ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम छपोरा का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम छपोरा में दोमुहानी गांव के रहने वाले दो दोस्त राहुल बंजारे 16 साल और टिकवेन्द्र कुर्रे 20 की जामुन पेड़ पर लटकती लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को घटनास्थल के आसपास काफी अधिक मात्रा में शराब की बोतल, पानी पाउच मिले हैं। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला अत्याधिक शराब सेवन करने के बाद दोनों ने पेड़ में चढ़कर मौत को गले लगा लिया होगा।
आईटीआई में सेकेंड ईयर का छात्र था टिकवेंन्द्र
मृतक टिकवेंन्द्र सिंह कुर्रे के पिता भूषण कुर्रे ने बताया कि आज उनके बेटे का जन्मदिन था वह भटगांव में आईटीआई में सेकेंड ईयर का छात्र था। मंगलवार की रात वह खाना खाया फिर छत में सोने चला गया था। पड़ोसी के छत पर कूदकर वह छपोरा के जंगल की ओर अपने दोस्त राहुल के साथ गया था। भूषण कुर्रे ने यह भी बताया कि वह खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। टिकवेंद्र और राहुल बहुत अच्छे दोस्त थे जहां भी जाते दोनों साथ में जाते थे और उनका बेटा टिकवेंद्र शराब नही पीता था। लेकिन पुलिस को जांच के दौरान घटना स्थल पर शराब की बोतलें मिली है।
10वीं का छात्र था राहुल
राहुल कुमार बंजारे के पिता गणेशराम बंजारे ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। उनका पुत्र शा.उ.मा. विद्यालय बेलटिकरी में कक्षा 10वीं का छात्र था। पिछले साल 10वीं में फेल होनें के बाद से उसका पढ़ाई से मन पलट गया था और कभी-कभी शराब सेवन कर लेता था।
गांव में घूमते दिखे थे दोनों दोस्त
वही गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने टिकवेंद्र और राहुल को मंगलवार की रात तकरीब 11 बजे घूमते देखा था। 12 बजे के बाद टिकवेंद्र ने अपने मोबाईल पर स्टेट्स भी लगाया था। बताया जा रहा है कि इसी माह टिकवेंद्र को बेरोजगारी भत्ता 2500 मिला था जिससे उसने सभी बच्चों को पार्टी भी दी थी।
पुलिस कर रही परिजनों से पूछताछ
इस संबंध में बिलाईगढ़ थाना प्रभारी विजय चैधरी ने बताया कि मृतक युवकों के परिजनों से बातचीत की जा रही है। आत्महत्या के कारणांे का पता लगाया जा रहा है। आखिर क्या वजह थी कि दो दोस्तों ने एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाईट नोट भी बरामद नही हुआ है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।