दर्दनांक सड़क हादसा: ट्रेलर की चपेट में आकर कार सवार युवक की मौत, झलमला के पास हुई घटना, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

by Kakajee News

रायगढ़ । शुक्रवार की शाम रायगढ़ ओडिसा मार्ग पर एक तेज रफ्तार टेªलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक कार को अपनी चपेट में लिया जिससे कार में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल चैकी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम तकरीबन सवा पांच बजे रायगढ़ ओडिसा मार्ग में झलमला के पास एक टेªलर चालक ने हुंडई कंपनी की क्रेटा कार क्रमांक सीजी 13 जेड 8100 को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में जहां कार सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं कार भी पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। घटना के बाद से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है और इस घटना को लेकर जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है।


बताया जा रहा है कार सवार युवक का नाम अशोक तिवारी 35 साल है और वह किरोड़ीमलनगर क्षेत्र में रहते हुए जिंदल में ठेकेदारी का काम करता था। आज शाम किसी काम के सिलसिले में वह निकला हुआ था इसी दरम्यान यह दुर्घटना घटित हो गई जिसमें युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल चैकी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts

Leave a Comment