50 फीट गहरे खाई में गिरी कार, 03 की मौके पर मौत एक अन्य ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, पढ़ें पूरी खबर

by Kakajee News

रायपुर। शुक्रवार की सुबह उस वक्त बड़ी दुर्घटना घटित हो गई जब एक कार 50 फीट गहरे खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पोलमी के पास आज एक कार 50 फीट गहरे खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में सवार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, घटना में मृत लोगों में दो पुरूष व दो महिलाएं शामिल है।


एक अन्य जानकारी के अनुसार कार अस्थि विसर्जन करने प्रयागराज गए हुए थे। जहां प्रयागराज में अस्थि विसर्जन करने के पश्चात रायपुर लौटते वक्त कवर्धा जिले के कुकदूर थाना के ग्राम पोलमी के पास ये घटना घटित हो गई। कार में सवार सभी रायपुर निवासी हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Posts

Leave a Comment