भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी क्षेत्र में पहुंच रहे गजराज, महज तीन दिन में 6 मकानों को तोड़ा, दरवाजे को भी पहुंचा रहे क्षति, 34 जंगली हाथियों का दल कर रहा विचरण, दहशत में ग्रामीण

by Kakajee News

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में 34 हाथियों का झूंड झूम रहा है। इसमें से दो दंतैल हाथी अलग से घूम रहे हैं। 2 दिनों के भीतर भी 6 मकानों को तोड़ चुके हैं। घर के भीतर रखे महुआ, धान और चावल को खाने के लिए हाथी दरवाजे को भी तोड़ रहे हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग अभी तक मुनादी कराने तक सीमित है।

केंदई रेंज का एक बड़ा हिस्सा बांगो बांध के डुबान क्षेत्र में शामिल है। यहां हाथियों का झुंड पूरे साल भर घूमता रहता है। हाथियों ने जातामाटी में पूरन साय, प्रेमलाल शिवप्रसाद और शिवचरण के मकान को तोड़कर घर में रखे धान ,चावल और महुआ को खा गए। चारों ने परिवार समेत सुरक्षित स्थान पर भाग कर अपनी जान बचाई। ढोंढाबहरा में भी कमल सिंह के मकान को तोड़ दिया। दहशत में ग्रामीण रतजगा करते रहे।

इसके बाद दंतैल हाथी ने मंगलवार रात को कोईलार गडरा में बिरन सिंह धनवार के घर के दरवाजे को तोड़कर 3 बोरी चावल खा गए। पक्का मकान होने पर हाथी दरवाजे को निशाना बना रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को सूचना देने पर टीम मौके पर पहुंची तब तक हाथी जंगल की ओर जा चुके थे। हाथियों का झुंड अभी लालपुर के आसपास घूम रहा है।

रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि किसी तरह की जनहानि ना हो इसके लिए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाता है। पहले से ही सतर्क करने मुनादी भी कराई जा रही है। जिन ग्रामीणों के मकान को नुकसान हुआ है उसका आकलन करने के बाद मुआवजा का भुगतान किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Comment