Breaking News ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, दो मासूमों की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल, उपचार जारी

by Kakajee News

बस्तर। ट्रैक्टर से नागर जोत कर घर लौटते समय मोड पर चालक के द्वारा वाहन से नियंत्रण खो बैठने की घटना में दो मासूम की दर्दनाक मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को बेहतर उपचार के लिये जगदलपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उक्त मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बस्तर ब्लॉक के कांवड़गांव गांव में एक ग्रामीण के द्वारा खेत में नागर जोतने का काम किया जा रहा था। जब काम पूरा हुआ तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को खेत से बाहर निकाला और लौट रहा था। इसी बीच गांव के कुछ बच्चे समेत अन्य युवक भी ट्रैक्टर में सवार हो गए। कुछ दूरी पर जाने के बाद टर्निंग पॉइंट में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जिससे सड़क किनारे स्थित एक खेत में पलट गया।

 

हादसे के बाद गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ट्रैक्टर के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। साथ ही अन्य 3 लोगों को भानपुरी के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इधर, इस हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही ही। पुलिस अफसरों का कहना है कि, जांच के बाद ही पूरी जानकारी दे पाएंगे।

Related Posts

Leave a Comment