बड़े हमलों में शामिल नक्सली कमांडर बसन्त उर्फ सोमलू उर्फ रवि की मौत

by Kakajee News

रायपुर. ताड़मेटला, उर्पलमेटा, तोंगगुड़ा और भट्टिगुड़ा जैसे बड़े हमलों में शामिल नक्सली कमांडर बसन्त उर्फ सोमलू उर्फ रवि की मौत. माओवादियों के दक्षिण सब जोनल की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर दी बसन्त के मौत की जानकारी. गंभीर बीमारी के चलते 3 मई को नक्सलियों के मेडिकल कैम्प में हुई नक्सली कमांडर की मौत.

माओवादियों के बटालियन में CYPC और BNPC मेम्बर था बसन्त. नक्सलियों के हथियार कारखाना का प्रभारी था वसन्त,संगठन में 26 साल रहने के दौरान इसने सैकड़ो हथियार,गोलाबारूद और बम बनाकर इसने PLGA को किया था मजबूत. बसन्त की मौत को नक्सलियो ने माना सबसे बड़ा नुकसान. बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली निवासी बसन्त संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर था काबिज.

Related Posts

Leave a Comment