रायगढ़। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12 वीं में रायगढ़ जिले की छात्रा ने एक बार फिर से इतिहास रचा है। छ.ग. बोर्ड एग्जाम 10 एवं 12वीं का रिजल्ट आज जारी हो गया, जिसमें रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक की 12वीं की छात्रा विधि बोसले से पूरे प्रदेश में पहला स्थान अर्जित कर पूरे जिले का गौरान्वित किया है।
रायगढ़ जिले के पुसौर के अभिनव विद्या मंदिर हाई सेकेंडरी की छात्रा विघि भोसले ने 12वीं की परीक्षा में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में किया टॉप किया है। बोर्ड एग्जाम में एक बार फिर से रायगढ़ जिले की एक छात्रा ने पूरे प्रदेश में रायगढ़ जिले को गौरान्वित किया है। आज रिजल्ट घोषित होने के बाद विधि भोसले परिवार में खुशी का ठिकाना नही रहा। नाते रिश्तेदार व मित्र लगातार फोन में बधाई देने के साथ-साथ घर पहुंचकर मिष्ठान खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है।
12वीं की टापर विधि भोसले ने बताया कि बचपन से उसका सपना है कि वह साईंटिस्ट बने इसलिये वह आगे फ्यूचर में एग्रीकल्चर साईटिस्ट बनना चाहती है। अपनी पढ़ाई के तैयारी के संबंध में विधि ने बताया कि वह साल की शुरूआत से ही अपनी तैयारी कर चुकी थी और प्रतिदिन से 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी और स्कूल में भी पढ़ाई का अच्छा माहौल था। विधि अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता भाई बहनो और स्कूल के शिक्षकों का देना चाहती है।
छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा में जिले का दबदबा
पूरे प्रदेश में रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड की निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा विधि भोसले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल झलमला में पढ़ने वाली दिव्या ने 94.40 अंक अर्जित कर सातवें स्थान पर किया है। वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल के निजी स्कूल में पढ़ने वाली अदिति भगत ने 98 प्रतिशत आकर पांचवा स्थान हासिल किया है। अदिति जिंदल आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा है।