ट्रक में आलू की बोरियों के नीचे अलग-अलग ब्रांड की 42 लाख रुपए की शराब, ट्रक चालक और तस्कर दोनों फरार

by Kakajee News

बस्तर संभाग का नारायणपुर जिला मुख्यालय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ईडी द्वारा 2000 करोड़ का शराब घोटाला जो उजागर किया गया उसके विरोध में धरना प्रदर्शन दिया जा रहा था उसी समय शराब से भरी ट्रक नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि इसके नीचे शराब है उन्होंने ट्रक को घेर लिया और पुलिस को बुला लिया जब प्याज की बोरिया निकाली गई तो उसके नीचे 50 लाख से ऊपर अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली पुलिस कार्यवाही कर रही है भाजपा कार्यकर्ता वहां उपस्थित है।
अवैध शराब का मामला उजागर क्या यह नकली है यह नारायणपुर में चर्चा का विषय है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में वह चाहता है कि नकली शराब के कारण लोगों के किडनी और लीवर खराब हो रहे हैं इसकी जांच की जानी चाहिए।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नारायणपुर शहर में ही बाजार स्थल के पास एक ट्रक खड़ा है। ट्रक में आलू की बोरियां भरी हुई है। नीचे शराब का जखीरा है। यह सूचना मिलते ही ASP हेमसागर सिदार समेत थाना के जवान फौरन मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ट्रक की तलाशी ली। आलू की बोरियों को हटाया गया। नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।
ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि, शहर में ही एक ट्रक चालक ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया था। पुलिस को जानकारी मिली और फिर कार्रवाई की गई। फिलहाल अभी इस मामले की जांच की जा रही है। शराब कहां से लाई गई और कहां डंप करवाई जा रही थी इस मामले के संबंध में अभी पता नहीं चल पाया है। जितनी मात्रा में शराब मिली है इसकी कीमत लगभग 42 लाख रुपए है।
CG में 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले के विरोध नारायणपुर में ही भाजपा के कार्यकर्ता धरना दे रहे थे। इस दौरान उन्हें जब शराब का जखीरा पकड़े जाने की खबर मिली तो फौरन सारे नेता मौके पर पहुंच गए। इसी जगह पर धरना दिया गया इधर, पुलिस कार्रवाई करती रही उधर नेता कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

Related Posts

Leave a Comment