क्या अब खत्म हो रहा है मोदी मैजिक, लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक चुनाव ने दिए संकेत

by Kakajee News

नरेश शर्मा
कर्नाटक में अब कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय है | कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुई है | बीजेपी अभी पीछे है, अगर कर्नाटक में कमल नहीं खिला तो 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा  के लिए बड़ा चैलैंज बन जाएगा | दक्षिण के छह राज्यों से 130 लोकसभा सीटें हैं | ये कुल लोकसभा सीटों का तकरीबान 25 फीसदी हैं |  यानी दक्षिण भारत सियासी तौर पर भी काफी महत्वपूर्ण है |  इधर कांग्रेस में चुनाव के रुझान आते ही जश्न का सिलसिला शुरू हो गया है | सीएम का कहना है कि अब मोदी का जादू खत्म हो गया है , लोग अब मुद्दे पर मतदान करते है | तो भाजपा कह रही है अभी नतीजा आना बाकि है अभी सिर्फ रुझान है | नरेंद्र मोदी ना केवल भारत बल्कि दुनिया के सबसे बड़े ने लोकप्रिय नेता है |

 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना और रुझान आते ही सीएम पत्रकारों को  लड्डू खिला कर जश्न मनाया | वही कांग्रेस कार्यालय में भी ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया ।  मुख्यमंत्री ने कहा हिमालय से लेकर समुद्र तक अब कांग्रेस की सरकार जिन लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती थी अब बीजेपी मुक्त भारत हो चुका है बीजेपी को हार का एहसास हो चुका था | इसलिए नरेंद्र मोदी की जगह नड्डा की फोटो लगने लगी थी हार को पहले ही समझते हुए अरुण साव बुलडोजर चलाने की बात कही थी | अब बीजेपी के लोग फिर मोदी जी की जगह योगी योगी करने लगे बीजेपी को मालूम है कि अब मोदी का जादू खत्म हो चुका है। जीत से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और लगातार मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा है तभी तो अरुण साहब बोल रहे हैं बुलडोजर चलाएंगे पहले से पता चल गए हैं प्रदेश में मोदी मैजिक खत्म होते जा रही है | उन्होंने बताया कि जनता आप अपने मुद्दों पर और डालना शुरू कर दिया है ठीक ढंग से जनता के बीच में जाए जनता के मुद्दों को उठाएंगे जनता हमसे जुड़ेंगे  |

 

उधर भाजपा प्रदेश भूपेश बघेल मोदी की जादू खत्म होने वाले बयान पलटवार किया है | उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ना केवल भारत बल्कि दुनिया के सबसे बड़े ने लोकप्रिय नेता है  | आज नरेंद्र मोदी आम लोगों के दिल पर राज करते हैं | जिस प्रकार गरीब कल्याण योजना पिछले 9 सालों से नरेंद्र मोदी ने देश में चलाया है  | आम लोगों के दिलों में नरेंद्र मोदी के लिए बढ़ा स्थान है | जहा तक बुलडोजर की बात है | छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार के हालात है जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ा है भ्रष्टाचार बढ़ा है ,धर्मांतरण का खेल हो रहा है, माफिया गिरी हो रही है तो निश्चित रूप से जिहादी और अपराधियों के ऊपर छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर चलेगा |

बता दें कि दक्षिण भारत के राज्यों में कर्नाटक को भजपा के लिए सबसे मजबूत राज्य माना जाता है | यहां पर बीजेपी पहले भी कई बार सरकार बना चुकी है और अभी भी राज्य की सत्ता में है |  अगले साल 2024 लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में अगर बीजेपी कर्नाटक विधानसभा चुनाव हार जाती है तो उसके लिए दक्षिण भारत के अन्य राज्य- तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में जीत हासिल करना बड़ी चुनौती होगी, जिसका सीधा असर 2024 लोकसभा चुनाव पर पड़ सकता है |

Related Posts

Leave a Comment