रायगढ़ में भी फल फूल रहा मिलावटी शराब का अवैध कारोबार, विभाग को अब भी किसी हादसे का इंतजार, गांव-गांव गली-गली बिक रही अवैध शराब

by Kakajee News

रायगढ़।  पड़ोसी जिले जांजगीर चांपा में सोमवार की सुबह देशी शराब पीने से एक सेना के जवान सहित दो ग्रामीणों की मौत हो जाने की घटना से पूरे प्रदेश में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं अवैध शराब कारोबारियों में अब भय व्याप्त हो गया है। चूंकि रायगढ़ जिले में एक लंबे अर्से से अवैध शराब का कारोबार व मिलावटी शराब का धंधा जोरों से फल फूल रहा है। जिससे अब यहां भी शराब सेवन से कभी किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। जिले में फल फूल रहे मिलावटी शराब के अवैध कारोबार में कोई अंकुश नही होनें के कारण ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन और खासकर आबकारी विभाग को कार्रवाई के लिये किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से लेकर देर रात तक शराब प्रेमियों को आसानी से कोचियों से देशी व विदेशी शराब मुहैया हो जाती है। अवैध शराब बेचे जाने की एक दो नही दर्जनों शिकायतों के बावजूद अवैध शराब का कारोबार करने वाले कोचियों पर कार्रवाई नही होती। बल्कि गांव-गांव में महुआ शराब बेचने वालों को लगातार कार्रवाई हो रही है। साथ ही साथ शहर से बाहर जाने वाले मार्गो में स्थित ढाबो में देर रात तक न केवल औने-पौने दामों पर शराब बेचा जाता है बल्कि बेखौफ खुलेआम ढाबा में बिठाकर शराब पिलाया जाता है।

 

लंबे समय से चल रहा मिलावटी शराब का कारोबार
एक अन्य जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के अंगे्रजी व देशी शराब दुकानों में पिछले कुछ सालों से मिलावटी शराब की कई शिकायतें सामने आ चुकी है। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी उस शराब सुपरवाईजर पर कार्रवाई करने की बजाए उसे बचाने में उतारू हो जाते हैं क्योंकि जानकारों का कहना है कि इस कारोबार में कई आबकारी अधिकारी भी लपेटे में आ सकते हैं।

 

महुआ शराब पर ही होती है कार्रवाई
कई लोगों का यह भी कहना है कि आबकारी विभाग स्वयं देशी विदेशी शराब अवैध तरीके से बेचने कोचियों को खुली छूट दे रखी गई है, और यही वजह है कि आबकारी विभाग के द्वारा दूसरे प्रांत की शराब व महुआ शराब पर कार्रवाई कर खुद ब खुद अपनी पीठ थपथपाने का कार्य कर रही है।

Related Posts