रायगढ़. रायगढ़ के जूटमिल क्षेत्र में स्थित कबीर चौक के पास आज सुबह एक मिक्चर फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक लगी इस आग ने पूरी मिक्चर फैक्ट्री में अपनी चपेट में ले लिया था। सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर घंटो बाद आग पर काबू पाया तब तक मिक्चर फैक्ट्री की बिल्डिंग सहित अन्य सामान बुरी तरह जल चुका था जिसे लाखों रुपए के नुकसान की संभावना व्यक्त की जा रही है। जूटमिल चौकी से लगभग तीन सौ मीटर दूर स्थित एसके मिक्चर फैक्ट्री में लगी इस आग को लेकर पुलिस ने भी संचालक की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी थी।
एक जानकारी के अनुसार एसके मिक्चर फैक्ट्री में लगी आग से निपटने के लिए तत्कालीन संसाधनों की कमी भी थी जिससे देखते ही देखते यह आग पूरी ईमारत को अपनी चपेट में ले चुकी थी। घटना के समय मिक्चर फैक्ट्री का संचालक सचिन अग्रवाल मौके पर नही थे और वे जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर इस फैक्ट्री में आग से बचने के लिए प्रारंभिक उपाए रहते तो इतनी बडी आग नही लगती। बहरहाल मामला पुलिस जांच में है। आगजनी की इस घटना के बाद नगर निगम एवं टाउन एण्ड कंट्री प्लांनिग की टीम को ऐसी घटना के बाद स्वयं घटना को संज्ञान में लेकर जांच करनी चाहिए कि कहीं सुरक्षा में चूक तो नही थी जिसका खामियाजा वहां काम करने वाले मजदूर भी उठा सकते थे।
previous post