रोहतक में ग्रीन रोड पर तहसील के सामने होटल में हो रही शादी में शामिल होने गई महिला बैंककर्मी का बाइक सवार एक युवक पर्स छीनकर ले गया। पर्स में 10 हजार की नकदी व दूसरे जरूरी कागजात थे। इस संबध में आर्य नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है।
शहर के बड़ा बाजार स्थित चांदनी बाई मंदिर के नजदीक रहने वाली स्मृति गांधी ने बताया कि वह निजी बैंक में नौकरी करता है। शनिवार को उसकी सहेली की शादी थी। रात करीब पौने 10 बजे कार से वे शादी समारोह में पहुंचे। जब कार से उतरकर होटल में जाने लगी तो तभी छोटूराम चौक की तरफ से बाइक पर सवार एक युवक आया। उसने मुंह को सफेद रंग के परने से ढक रखा था। साथ ही लाल रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। नजदीक आकर उसका पर्स छीनकर ले गया। होटल के बाहर मौजूद लोगों ने कार से उसका पीछा किया, लेकिन बाइक सवार हाथ नहीं आ सका।
स्मृति ने बताया कि कार से बाइक सवार को घेर लिया था, लेकिन शहर की सड़कों पर ट्रैफिक था। डर था कहीं कोई हादसा न हो जाए। इसलिए बाइक सवार को रोका नहीं जा सका।