11 साल के मासूम की हत्या, स्कूल परिसर में मिली लाश, पुलिस को जांच में मिले कई सबूत, एक युवती से पुलिस कर रही पूछताछ, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़ । स्कूल परिसर में एक 11 साल के मासूम बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव का पंचनामा करने के लिये पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और जांच के लिये फारेसिंक टीम तथा डाक क्वायड की मदद ली जा रही हैं प्रारंभिक जांच में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग यह मिला है कि परिवार में चाचा की लडकी ने अपने चचेरे भाई को किसी अन्य चीज से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया है। बहरहाल पुलिस टीम ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


कैसे पहुंचा 11 साल का मासूम स्कूल में

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कोतरा रोड़ थाना की सीमा के चिराईपानी की सरकारी स्कूल में आज सुबह करीब 8 से 9 बजे के करीब एक बच्चे की लाश मिलने पर पूरे गांव में दहशत फैल गई इसके बाद स्थानीय निवासियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तब पुलिस ने बच्चे की लाश के पास काफी सबूत इकट्ठा करते हुए तत्काल डाग स्कवाड की मदद ली साथ ही साथ फारेसिंक टीम को भी लाश के पास मिले अन्य महत्वपूर्ण सुराग को भी अपने कब्जे में लिया हैं पुलिस सूत्रों के मुताबिक बच्चे की हत्या करने के बाद गांव में बन रही नवनिर्मित स्कूल कैंपस में उसके शव को फेंका गया है।

 


क्या कहती है पुलिस

गांव के ग्रामीणों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है जिसके बाद पुलिस ने स्व. हीरालाल के बड़े भाई तथा कुछ लोगों को पूछताछ के लिये कोतरा रोड़ थाने में तलब किया है। साथ ही साथ घटना स्थल से मिले अन्य सुराग के आधार पर यह बात भी साफ हो गई कि किसी परिवारिक रंजिश के चलते हत्या के बाद शव को छुपाने के लिये स्कूल परिसर में फेका गया है।


चचेरी पर पुलिस को संदेह
बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम प्रीतम अपने दोस्तों के साथ स्कूल के पास खेल रहा था और इसी दौरान वह अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। परिजन और गांव के ग्रामीण रात भर उसे ढूंढ रहे थे और आज सुबह पुलिस में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने वाले ही थे कि उसका शव स्कूल परिसर में संदिग्ध हालत में मिल गया। प्रीतम को शाम के समय उसकी चचेरी बहन पुष्पा के साथ देखा गया था, इस आधार में पुलिस उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Posts

Leave a Comment