भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को एक बड़ा हादसा सामने आया था। जहां तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थी। बता दें कि, ये ट्रेन एसएमवीबी-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी हैं। जानकारी के मुताबिक, पहले हावड़ा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, फिर मालगाड़ी कोरोमंडल से टकराई। वहीं, अब तक इस हादसे में 280 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 900 से ज्यादा लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद केंद्र की सरकार पूरी तरह एक्टिव नजर आ रही है।
इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों के समय पर सीधा प्रभाव पड़ा है। खबरें हैं कि, बालासोर भीषण हादसे की वजह से रूट खाली न होने की वजह से 42 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि 38 ट्रेनों के रूट डायवर्ट हुए हैं। ट्रेन के बोगियों में और शव होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अभी भी ट्रेन के डिब्बों में शव होने की आशंका है। जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
प्रदेश के सीएम नवीन पटनायक हादसे वाली जगह पर पहुंच चुके हैं। जहां वो स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि, पटनायक के साथ रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद हैं ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने मृतकों को लेकर, “शिनाख्त किए गए शवों को या तो उनके परिजनों को सौंप दिया जा रहा है या पोस्टमॉर्टम के बाद उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अज्ञात लोगों के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
हादसे वाली जगह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंच चुके हैं और स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं। कल रात से रेलवे की टीम, एनडीआरएफ, ओएसडीआरएफ बचाव कार्य में जुटी हैं। जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।
