छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शुक्रवार की सुबह पीएनबी बैंक में भीषण आग लग गई। मोतीबाग इलाके के एक कॉप्लेक्स में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आग लगी है। भीषण आग लगने से बैंक के सारे दस्तावेज जलकर राख हो गए। इससे एटीएम समेत पास के 6-7 दुकान भी आग की चपेट में आ गईं। पास खड़ी गाडियां भी जलकर खाक हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने की वजह अज्ञात है।
बताया जाता है कि कॉप्लेक्स में एक शो रूम है। वहीं कई और भी ऑफिस-कॉप्लेक्स हैं। पहले आग एटीएम में लगी। उसके बाद बैंक समेत कई दुकानों में फैल गई। घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक कुलदीप जुनेजा घटनास्थल पर पहुंचे। वहां सफाई कर्मचारियों से बातचीत की।
गोल बाजार थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि आग की घटना करीब सुबह 9 बजे की है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वहीं आगे बुझाने की कोशिश की जारी रही है। उहोंने ने बताया कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग फैलने से नुकसान काफी ज्यादा हुआ है।