तमनार। जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार में ’विश्व पर्यावरण दिवस 2023’ का आयोजन 4/1 गारे पालमा माइंस प्रक्षेत्र में वैश्विक थीम ’’प्लास्टिक प्रदूषण की समुचित समाधान’’ विषय पर विचार मंत्रणा व वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण की शपथ लेकर किया गया। वहीं 05 जून 2023 से प्रारंभ पर्यावरण सप्ताह में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम, प्रश्नमंच एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ वृहत वृक्षारोपण, सायगल रैली, वाहन प्रदुषण जांच केन्द्र का शुभारंभ, पोस्टर कम्पीटिशन, हेण्ड रायटिंग, प्रश्नमंच एवं निबंध प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम श्री सी.एन. सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, आपरेशन एवं मेंटनेंस विभाग, श्री अजित राय, सहायक उपाध्यक्ष, ट्रांसमिशन लाइन विभाग, श्री एन.के. सिंह, सहायक उपाध्यक्ष, श्री ए.के.सिंह, सहायक उपाध्यक्ष, श्री एस.के.दूबे, महाप्रबंधक, श्री एस.सी. पाल, महाप्रबंधक, श्री एस.के. सिंह, महाप्रबंधक के गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, कर्मचारियों की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ 4/1 माइंस गारे पालमा माइंस प्रक्षेत्र में वृक्षारोपण के पश्चात् बीटीसी कार्यालय में दीप प्रज्जवलन कर किया गया। वहीं श्री एस.के.दूबे के नेतृत्व में समस्त कर्मचारियों ने वृहत् वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण की समुचित सुरक्षा की शपथ ली।
कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुए श्री एस.सी. पाल जेपीएल तमनार ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुयेे वैश्विक थीम ’’प्लास्टिक प्रदूषण की समुचित समाधान’’ पर प्रकाश डाला तथा संयत्र के साथ खनन क्षेत्र में में पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण हेतु उठाये जा रहे विविध कार्याें से अतिथियों को अवगत कराया। उन्होनें कहा पृथ्वी हमारी माता समतुल्य है, इसकी सम्मान एवं सुरक्षा, संरक्षण के प्रतिबद्धता स्वरूप विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की परम्परा पर भी परिचर्चा की। वहीं श्री गजेन्द्र रावत ने अपने सम्बोधन प्लास्टिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे बताते हुए कहा कि जेपीएल तमनार सदैव पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होनें कहा कि वसुधा ने हमें सम्पन्न, समृद्धता प्रदान करने के लिए प्रचुर मात्रा में संसाधन दिये हैं, पर हमने लालचवश उन सभी संसाधनों का दुरूपयोग ही किया है। जिसके कारण ही आज हम विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक आपदाओ से जुझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संयंत्र के साथ निकटस्थ ग्रामों में वृहद वृक्षारोपण के लिये आम नागरिकों को प्रेरित करने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को अपने मुख्य आतिथ्य सारगर्भित सम्बोधन में श्री सी.एन. सिंह, कार्यपालन निदेशक ने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि पर्यावरण की सम्पूर्ण सुरक्षा व संरक्षण के लिए समर्पित होते हुए वृक्षारोपण करें। क्योकि सभी प्रदूषणों का एक मात्र निराकरण सघन वृक्षरोपण ही है। उन्होनें ’बंुद बुंद से घड़ा भरता है’ कहावत का अनुशरण करते हुए व्यक्तिगत रूप से वृक्ष लगाकर उसका संरक्षण करने का आग्रह किया। संयंत्र व सावित्रीनगर कालोनी में प्लास्टिक बोतलों के उपयोग पर पूर्णतः रोक लगाने को कहा। वहीं प्रति परिवार के सदस्यों को एक एक वृक्ष लगाने की अभियान चलाने एवं उसकी सुरक्षा व संरक्षण करने का आह्वान किया। उन्होनें कार्यक्रम में उपस्थित सभी पर्याहितैषियों को विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की शुभकामनाएॅ दी व पर्यावरण संरक्षण की शपथ को पालन करने को कहा।
उल्लेखनीय है कि ’विश्व पर्यावरण दिवस’ 2023 के अवसर पर जेएसपीएल फाउण्डेशन, सीएसआर जेपीएल तमनार द्वारा ग्राम रेगांव में तालाब स्वच्छता अभियान, ग्राम बांधपाली में पर्यावरण जागरूकता सायकल रैली एवं ग्राम लिबरा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया।, जिसमें ग्रामवासियों को वृक्षारोपण की महत्ता बताकर अधिक अधिक वृक्ष लगाने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम विभिन्न विभागों के प्रमुखों, कर्मचारियों, पर्यावरण संरक्षण व उद्यानिकी विभाग के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिजन, टीम सीएसआर के सदस्यों की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर श्री मधुसुधन राव ने समस्त अतिथियों का पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पर्यावरण सप्ताह में सक्रिय सहभगिता निभाने व गरीमामय उपस्थिति प्रदान करने के लिए आभार व धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीं सम्पूर्ण कार्यकम के दौरान सफल मंच संचालन श्री नीलेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सम्पूर्ण रूप से सफल बनाने में श्री मनोज सैनी व श्री शिवेन्द्र करवरिया के कुशल सहयोग में टीम पर्यावरण्एा प्रबंधन विभाग के सभी सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।