रायगढ़। निजी बंजर भूमि में फ्लाईएस व मिट्टी डालकर भूमि समतलीकरण करने के काम में कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा दबंगई दिखाते हुए न सिर्फ काम रोकने बल्कि एक मोटर सायकल को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत तमनार थारे में करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
तमनार थाना प्रभारी के नाम लिखित शिकायत में पीड़ित व्यक्ति हेमशंकर पटेल और मनोज पटेल ने कहा है कि तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हमीरपुर में शासन के नियमानुसार अपनी निजी बंजर भूमि में फ्लाईएस व मिट्टी डालकर भूमि समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसे गांव के कुछ अपराधिक व्यक्तियों ने दंबगई दिखाते हुए काम को बंद करवाते हुए फ्लाईएस गाड़ी को रूकवा दिया गया। जिसकी सूचना मिलते ही वे कसडोल से शाम करीब सवा सात बजे मौके पर अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 बी 1517 से पहुंचे।
इसी बीच शाम करीब पौने 8 बजे कुछ लोगों के द्वारा अंधेरे का फायदा उठाते हुए उन पर पथराव किया गया, जिससे जान बचाने के उद्देय से सभी ने मौके से भागने में ही अपनी भलाई समझी। कुछ देर बाद उन्होनंे मामले की जानकारी अपने सुपरवाईजर मदन सारथी, घासीराम सोनी वाले लोहर के द्वारा वहां अपनी मोटर सायकल लेने पहुंचा तो देखा कि उनकी बाईक को अज्ञात लोगों के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था और उनकी मोटर सायकल बुरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत डायल 112 में देने के पश्चात तमनार थाना जाकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।