जंगली हाथियों का जारी है आतंक, 05 मकानों को पहुंचाया नुकसान, वन विभाग गांव गांव जाकर हाथी से दूरी बनाए रखने कर रहा अपील…..

by Kakajee News

मरवाही। प्रदेश के कई जिलों में जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है। आये दिन जंगली हाथियों का दल जंगलों से निकलकर गांव के बस्तियों में जमकर नुकसान पहुंचाने के बाद वापस जंगलों में लौट जाते हैं। वन विभाग की टीम हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी करा कर लोगों को हाथियों से दूरी बनाए रखने की बात कही जाती है।

 

मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों मरवाही वन मंडल में 5 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इन हाथियों के द्वारा यहां जमकर उत्पात मचाया जा रहा है। जंगली हाथियों की मौजूदगी की वजह से मरवाही क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।

 

आलम यह है कि हाथी के डर से दिन के समय भी यहां की सड़कें सुनी हो जाती है। मरवाही वन मंडल क्षेत्र के चिचगोहना के बरझोरकी पारा में जंगली हाथियों ने 5 से अधिक घरों में तोड़फोड़ किया है। आमजन की सुरक्षा की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग की टीम गांव-गांव में मुनादी कराकर लोगों को हाथी से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।

 

Related Posts