Breaking News लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 10 ठेकेदारों को किया ब्लैक लिस्टेड, अमानत राशि भी हुई जब्त, समय पर कार्य पूरा नही करना पड़ा महंगा

by Kakajee News

रायगढ़। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन के अलावा अन्य कार्यो के ठेकेदारों को समय पर कार्य पुरा नही करने की स्थिति में उन्हें एक साल के ब्लेक लिस्टेड करते हुए उनकी अमानत राशि जब्त करने का मामला सामने आया है।

जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री परिच्छित चौधरी ने बताया कि ठेकेदारों में तायल कंस्ट्रक्शन सारंगढ़, बालाजी कंस्ट्रक्शन घरघोड़ा, आदि शक्ति कंस्ट्रक्शन घरघोड़ा, विनोद अग्रवाल घरघोड़ा, अमन ट्रेडर्स घरघोड़ा, अमन ट्रेडर्स लैलूंगा, हरिकृष्णा कंस्ट्रक्शन लैलूंगा, हरिकृष्णा कंस्ट्रक्शन, लैलूंगा, हरिकृष्णा कंस्ट्रक्शन, लैलूंगा के अलावा उमेश कुमार अग्रवाल खरसिया के नाम शामिल है।

 

चौधरी ने बताया कि इन ठेकेदारों के द्वारा समय अवधि के भीतर अपना कार्य पूरा नही करने की स्थित में एक साल तक ब्लैक लिस्टेड करते हुए इनके द्वारा जमा की गई अमानत राशि 4 लाख 18 हजार 400 रूपये को जब्त कर लिया गया है।

Related Posts