महंगा ही रहेगा टमाटर: 20 दिनों तक नहीं मिलने वाली राहत, अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान पर

by Kakajee News

राजधानी दिल्ली में मानसूनी बारिश के साथ ही सब्जियों के दाम महंगे हो गए हैं। खबर है कि आने वाले दिनों में टमाटर और भी महंगा हो सकता है। पिछले दस दिनों में अधिकतर सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं। कई सब्जियां तो गायब हैं। ओखला फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट के जनरल सेक्रेटरी हकीम रहमान ने बताया कि बीते दस दिनों में सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। अगले 20 दिनों तक टमाटर के दाम ऊंचे बने रहने की उम्मीद है। अगले महीने तक जल्द से जल्द बाजारों में नए टमाटर आने की उम्मीद है। जिसके बाद दामों में कमी आएगी। वहीं दूसरी तरफ सब्जी व्यापारियों की मानें तो बारिश के कारण अधिकतर सब्जियों की फसलें खराब हो गई है। जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है।

 

दिल्ली में 150 के पार पहुंचे टमाटर के दाम
दिल्ली-एनसीआर के खुदरा बाजार में टमाटर के भाव 150 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। जबकि अदरक 400 रुपये और बैगन 50 रुपये किलो में बिक रहा है। जबकि तोरई 40 रुपये किलो, गाजर 80 रुपये किलो, शिमला मिर्च 75 रुपये किलो, खीरा 40 से 60 रुपये किलो, बींस 150 रुपये किलो और लौकी के भाव 45 रुपये किलो तक चल रहे हैं।

थोक के मुकाबले दोगुने हैं दाम
दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में सब्जियों के थोक दाम के मुकाबले खुदरा दाम दोगुना तक बढ़ गए हैं। मंडी में टमाटर के भाव 70 रुपये किलो तक हैं। जबकि दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी, ग्रीन पार्क, जोर बाग, गांधी नगर, एनसीआर के वंसुधरा, गुरुग्राम के हुड्डा सेंटर सहित अन्य इलाकों में खुदरा भाव 120-130 के पास चल रहे हैं। वहीं अन्य इलाकों में 100 रुपये तक हैं। इसी तरह अन्य सब्जियों के दामों में भी तेजी है।

– आजादपुर मार्केट का थोक भाव प्रति किलो (रुपये में)

 

सब्जी – न्यूनतम भाव – अधिकतम भाव

टमाटर – 12 70
अदरक – 100 – 210
आलू – 4 – 23
प्याज – 5 – 16.25
बैंगन – 5 – 20
पत्ता गोभी – 2 – 7
फूलगोभी – 10 – 35
गाजर – 4 – 20
लौकी – 5 – 15
कद्दू – 3 – 10
मूली – 5 – 15
पालक – 5 – 15
भिंडी – 30 – 40
खीरा – 10 – 30

– दिल्ली-एनसीआर में खुदरा भाव (रुपये में)

सब्जी – न्यूनतम भाव – अधिकतम भाव

टमाटर – 70 – 150
अदरक – 260 – 400
आलू – 10 – 30
प्याज – 15 – 35
बैंगन – 10 – 40
पत्ता गोभी – 20 – 50
फूलगोभी – 20 – 50
गाजर – 10 – 40
लौकी – 10 – 35
कद्दू – 15 – 30
मूली – 10 – 35
पालक – 10 – 25
भिंडी – 30 – 40
खीरा – 10 – 40

Related Posts