राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत भंवरमरा गांव में तीन लोगों की घर के कमरे मे संदिग्ध अवस्था मे अधजली लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है,घटना की सूचना पर पुलिस और ऑफिशियल की टीम घटनास्थल पहुंची है गैस का प्राइस फटा हुआ है और गैस से रिसाव होने या कह सकते हैं कि गैस के कारण कमरे के अंदर आग लगी है।
घर के अंदर बेडरूम के सामने गैस सिलेंडर मिला गैस सिलेंडर का पाइप कटा हुआ था और बेडरूम के अंदर वह जाता हुआ देखा जा सकता है बेडरूम के अंदर भागवत सिंहा और उसकी पत्नी तामेश्वरी बेटी भाव्या की लाश कमरे के अंदर अधजली अवस्था में मिली घटना की सूचना गांव वाले ने पुलिस वालों को दी पुलिस की टीम और एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंची है जहां लगातार इस मामले में जांच जारी है डॉग स्कर्ट की टीम भी घटनास्थल पहुंची है,हत्या और आत्महत्या दोनों के एंगल को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है,वहीं घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
तीन लोगों की कमरे के अंदर अध जली लाश मिलने से गांव में दहशत का माहौल है और मातम पसरा हुआ है पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है बहरहाल देखना यह होगा कि मामले का खुलासा कब तक हो पता है और मामला कब तक स्पष्ट हो पता है