रायगढ़। एनएच 49 में सड़क दुर्घटनाओं का क्रम थमने का नाम ही नही ले रहा है। भारी वाहनों की चपेट में आकर आए दिन यहां की सड़के लाल हो रही है। इसी क्रम में शनिवार की शाम डीजल टैंकर वाहन की चपेट में आकर ग्राम चपले-बायंग चैक के पास एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम शुरू कर दिया है। चक्काजाम की जानकारी लगते ही खरसिया पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईश देने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेंद्रीपाली निवासी सुंदरलाल पटेल 55 साल अपने बेटे बद्रीपटेल के साथ किसी कारणवश खरसिया तरफ जाने के लिये निकला हुआ था। इसी दौरान जब वह चपले के स्थित कमल आटो के पास पहुंचा ही था कि रायगढ़ की तरफ से खरसिया की तरफ जा रहे एक डीजल टैंकर के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बाईक सवार ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसका पुत्र बाल-बाल बच गया। घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार बताया जा रहा है।
इस दुर्घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम शुरू कर दिया है। चक्काजाम की जानकारी लगते ही खरसिया पुलिस टीम के अलावा प्रशासन अधिकारी एसडीएम रोहित सिंह की टीम मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने के प्रयास में जुटी रही। करीब दो घंटे की समझाईश के बाद अंततः आक्रोशित ग्रामीण माने और तत्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रूपये मृतक के परिजनों को देने की पहल के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
