प्रदेश साहू संघ रायपुर के तत्वाधान में आयोजित नवनिर्मित “अर्जुन सदन” के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए

by Kakajee News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रदेश साहू संघ रायपुर के द्वारा आयोजित अर्जुन सदन के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री । उन्होंने समाज के नवनिर्मित भवन अर्जुन सदन का लोकार्पण किया और साहू समाज को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि साहू समाज सदैव मेहनतकश और उद्यमी रहा है । साथ ही दान के मामले मे अग्रणी रहता है । इस समाज का छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । इस दौरान साहू समाज के विभिन्न प्रतिनिधमंडल शामिल रहे।

राजिम भक्तिन माता समिति संयोजिका व् जनपद पंचायत कुरूद के अध्यक्ष शारदा साहू ने कहा कि जो सपना हमारे पुरखों ने देखा था आज पूरा होता नजर आ रहा है । आज हमारे स्वाभिमान और आत्म गौरव की झलक सभी के चेहरों में दिखाई दे रही है । आज समाज का जो वर्तमान स्वरूप दिख रहा है। इसके निर्माण में हमारे बड़े पुरखों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसलिए हमारे पुरखों को सदैव स्मरण करना चाहिए ।

Related Posts