जगदलपुर.परपा थाना क्षेत्र के ग्राम राजुर में रहने वाले किसानने आज सुबह अपने ही गले को चाकू से काट लिया, घर मे कोई नही होने के कारण किसान घर मे ही पड़ा रहा, जहाँ बाद में पहुँचे परिजनों ने उसे लहूलुहान देख उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उसका उपचार चल रहा है,
मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्षीय सीताराम बघेल जो पेशे से खेती किसानी का काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से उसका दिमागी हालात ठीक नही होने के कारण घर मे ही रहता था, घर मे उसे परिजन छोड़कर खेती किसानी के लिए चले जाते थे, शनिवार की सुबह भी परिवार के लोग खेती काम करने के लिये चले गए, जहाँ सीताराम ने अपने गले को चाकू से काट लिया, जहाँ परिजन जब आये तो किसान को लहूलुहान देख आसपास के लोगो को जानकारी देने के साथ ही उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उसे वार्ड में भर्ती किया गया है,
57
