जगदलपुर. सुकमा जिले के तोंगपाल के पोटाकेबिन में पढ़ाने वाले शिक्षक का बुधवार की शाम मेकाज में निधन हो गया, मृतक शिक्षक कांकेर जिले के ग्राम उड़कुडा थाना चारामा निवासी थे, शिक्षक के निधन की खबर का पता चलते ही परिजनों से लेकर स्कूल में शोक की लहर छा गई,
मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि कांकेर जिले के ग्राम उड़कुडा थाना चारामा निवासी रामदयाल उसेंडी पिता स्व. सुखराम उसेंडी 46 वर्ष ने वर्ष 2007 में तोंगपाल के पोटाकेबिन स्कूल में शिक्षक के रूप में पदस्थ हुए, शिक्षक रामदयाल के साथ उनकी पत्नी लक्ष्मी उसेंडी व एकलौता बेटा देवांश के साथ पोटाकेबिन में ही रहते थे, करीब 3 वर्ष पहले उन्हें शुगर को परेशानी शुरू हुई, लगातार वे अपने स्वास्थ्य को लेकर उपचार भी करा रहे थे, 17 वर्ष के कार्यकाल के दौरान 2 सितंबर को स्कूल में पढ़ाने के दौरान अचानक से स्वास्थ्य खराब होने के कारण अपने घर आ गए, जहाँ 4 सितंबर को दुबारा स्वास्थ्य खराब होने से पत्नी लक्ष्मी के द्वारा आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी, जहाँ उन्हें निजी वाहन से पहले तोंगपाल के अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद डॉक्टरों के द्वारा रेफर करने पर परिजनों ने निजी वाहन की मदद से उन्हें महारानी अस्पताल लाया गया, चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेज दिया, जहाँ 4 सितंबर की शाम को रामदयाल का निधन हो गया, शिक्षक के निधन का पता चलते ही स्कूली बच्चों से लेकर परिजनों में शोक की लहर छा गई, लोग अपने अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि देने में लग गए, वही शिक्षक संघ ने भी शिक्षक के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को इस दुख सहने की प्रार्थना किया गया,
102
