58
बीजापुर। अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई। मां की ममत्व के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा। इस दृश्य अबूझमाड़ के स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद किया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है। ऐसा कहा जा रहा था कि बस्तर से टाइगर विलुप्त हो गए हैं, लेकिन वीडियो में टाइगर के दिखने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बस्तर के जंगलों में अभी भी टाइगर मौजूद हैं।
