धमतरी। मामूली बात को लेकर एक कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से फरार पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला धमतरी जिले के अछोली गांव का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के ग्राम अछोली के रहने वाले ईतवारू राम यादव रात के वक्त घर से कही जा रहा था। इस दौरान उसने अपने बडे बेटे राजेश यादव को टार्च मांगा। राजेश ने अपने पिता को टार्च देने से मना कर दिया। जो पिता को इतना नागवार गुजरा कि उसने पास में रखे डंडे से बेटे को पीट पीट कर घायल कर दिया। जिससे सिर में गंभीर चोट की वजह उसकी मौत हो गई। घटना से घबराये पिता ने अपने घायल बेटे को लहुलुहान हालात में छोड घर से फरार हो गया। जिससे उसके बेटे की तड़प तड़प कर मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर नगरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फरार पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस घटना ने पिता पुत्र के पवित्र रिश्ते को शर्मसार किया है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहसत का माहौल है।
