सारंगढ़ बिलाईगढ़ – आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 3 का फाइनल मुकाबला बुधवार को पिंड्री और स्टार इलेवन गोडम के मध्य खेला गया , जिसमें स्टार इलेवन गोडम टीम के कप्तान दीना सिदार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 92 रन ही बनाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम पिंड्री ने 10.4 ओवर में आल ऑउट हो गए और केवल 56 रन ही बना सके । और इस तरह स्टार इलेवन गोडम ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। वहीं तृतीय पुरस्कार के लिए जेवरा और हिर्री टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें जेवरा की टीम विजेता रही।
आमंत्रण कप सीजन 3 के विजेता को प्रथम पुरस्कार 11001 रुपए एवम कप श्रीमती ललिता चंद्रप्रकाश साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत गोडम के द्वारा दिया गया व द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपए एवम कप समिति के द्वारा तथा तृतीय पुरस्कार 3001 रूपए एवम कप श्री टेकचंद रात्रे जी पंच के द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय एवम तृतीय टीम के विजेता को चमचमाती ट्राफी श्री बाबाबुक डिपो के द्वारा दिया गया,मैन ऑफ द सीरीज गोडम टीम के विजय साहू (रिंकू) को श्री अजय साहू (बबलू) जी के द्वारा दिया गया, मोस्ट वैल्यूवल का अवार्ड जय साहू को श्री भूषण सिदार जी डिप्टी रेंजर वन विभाग के द्वारा दिया गया, फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच विजय साहू (रिंकू) को श्री विश्वनाथ सिदार जी के द्वारा दिया गया,पर्पल कैप विजय साहू (रिंकू) एवम ऑरेंज कैप तीजराम टीम जेवरा को श्री अजय साहू (पिंटू) जी के द्वारा दिया गया एवम वहींआकर्षक पुरस्कार।
बेस्ट अनुसासन टीम के लिए ठाकुरपाली के कप्तान लक्ष्मी कुम्हार,बेस्ट ओपनर पुरषोत्तम रात्रे, बेस्ट कीपर अजय साहू (बबलू) ,बेस्ट फिल्डर सूरज रात्रे, बेस्ट स्कोरर, रिशु यादव एवम ,बेस्ट कमेंट्रेटर शनि यादव को सुरभि प्रेस के द्वारा दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहे श्री गनपत जांगड़े जी विधयक प्रतिनिधी सारंगढ़ ने अच्छे खेल के लिए विजेता एवम उप विजेता दोनों टीमों को बधाई दिए विशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीमती तुलसी विजय बसंत जी सभापति जिला पंचायत रायगढ़ , श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जी सभापति जिला पंचायत रायगढ़, श्री प्रणय सिंह वारे जी जनपद पंचायत सदस्य सारंगढ़, श्रीमती ललिता चंद्रप्रकाश साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत गोडम, श्री चंद्रप्रकाश साहू जी श्री चंद्रशेखर रात्रे जी श्री गजेन्द्र सिंह राजपूत जी श्री विश्वनाथ सिदार जी , श्री टोपेंद्र साहू जी, श्री लक्षी पटेल जी, श्री भगत यादव जी, श्री श्रवण महिलाने जी,श्री जीतराम सिदार जी, श्री छतसाय यादव जी, समिति सदस्य विशाल भारद्वाज, हरी , राजेश,ढालेंद,परमानंद, बजरंगी यादव, विनोद साहू, महेश यादव, पंकज, रूपेंद्र, डोरीलाल, मुकेश, नंदू, पुस्पेंद्र, आयु, गुलशन, लोचन, उमेश, नवरतन रोहित सहित मैच का आनंद लेने हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।