नाबालिग को बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो जांच में जुटी पुलिस, किराना दुकान में……पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंतर्गत आने वाले सीतापुर थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में एक नाबालिग को बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होनें के बाद पुलिस ने अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पेंट में चोरी के आरोप में एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्चे की बांधकर जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि यह नाबालिग किराना दुकान में चोरी करने घुसा था लेकिन यह बच्चो चोरी कर पाता उससे पहले ही इसे पकड़ लिया गया।

गांव के ग्रामीणों के द्वारा नाबालिग बच्चे को बांधकर बेरहमी से लात घुसों गंदी-गंदी गालियां देते हुए जमकर पिटाई कर दी गई है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होनें के बाद अब सीतापुर थाने की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts