हरेली की कुरूद जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू ने दी बधाई

by Kakajee News

कुरूद जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा साहू ने छत्तीसगढ़ की सभ्यता और लोक संस्कृति पर केन्द्रित लोकपर्व ‘‘हरेली‘‘ पर प्रदेश वासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।
शारदा साहू ने कहा कि-हरेली हरियाली, खुशहाली और प्रेम का पर्व है। अच्छी फसल की कामना के साथ प्रकृति की पूजा ही इस पर्व की विशेषता है । यह पर्व प्रकृति को संस्कृति से जोड़ता है । सावन की अमावस्या को मनाया जाने वाला पर्व हरेली पर्यावरण को समर्पित त्यौहार है ।
यह पर्व धरती माता की हरियाली का संदेश लाता है । हरेली पर्व छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रकृति के प्रति प्रेम एवं समर्पण को प्रकट करता है । इस त्यौहार में किसान अपने कुल देवताओं, गाय-भैंस एवं खेती में उपयोग होने वाले औजारों की पूजा करते हैं ।
हरेली पर्व के दिन से छत्तीसगढ़ में त्यौहारों की शुरूआत होती है । शारदा साहू ने इस अवसर पर प्रदेश के किसानों एवं श्रमिकों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की है।

Related Posts