छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी, भरतपुर याने एमसीबी जिले में सरकारी स्कूलों में बदहाली का यह आलम है कि यहां के आदिवासी इलाकों मंे संचालित सरकारी स्कूलों में कभी पढ़ाने वाले शिक्षक शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाते हैं तो कभी गांजा पीते हुए बच्चों के बीच शिक्षक अपनी ड्यूटी निभाते हैं वहीं छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार शिक्षा व्यवस्था में बडा सुधार का दावा करते हुए हर जिले में अंगे्रजी माध्यम की पढ़ाई वाले आत्मनंद स्कूल खोलकर अपनी पीठ थपथपा रही है। जबकि आदिवासी जिले में सरकारी शिक्षक गांजा व शराब के नशे में बच्चों के बीच पहुंचते हैं।
गांजा पीते हुए नन्हें बच्चों के बीच पहुंचा शिक्षक
बीते दो जुलाई को सरकारी स्कूल में पढाने वाले शिक्षक शराब के नशे में बच्चों के बीच पहुंचने का मामला अभी शांत नही हुआ था वहीं कल दोपहर फिर से एमसीबी जिले के भरतपुर जनकपुर इलाके में आने वाले ग्राम पंचायत जोल्ही में संचालित सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक बकायदा बच्चों के बीच गांजा फूंकते हुए नजर आया। इतना ही नही शंभू वर्मा से जब मोबाईल पर वीडियो बनाने वाले ने पूछा कि आप बच्चों के बीच गांजा पी रहे हो तो उसने बड़े आराम से जवाब दिया की यह सब चलते रहता है और फिर से सरकारी शिक्षक शंभू ने चीलम से लंबा कश लगाते हुए ठहाका लगा दिया।
जमकर वाइरल हो रहा है सरकारी शिक्षक का यह वीडियो
छत्तीसगढ़ में शिक्षा के स्तर का आकलन इसी बात से किया जा सकता है कि यहां के प्रधान पाठक स्कूल में बच्चों के सामने बैठकर गांजा पीकर नशा करते हुए नजर आ रहे हैं। शिक्षक का यह वीडियो बकायदा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और अभी तक जिले के अधिकारियों ने कोई पहल नही की है। सरगुजा संभाग के अंतर्गत अधिकांश आदिवासी जिले आते हैं और कुछ इलाके ऐसे है जहां सरकारी स्कूल में अगर बच्चों के बीच शिक्षक पहुंच जाते हैं तो वे या तो शराब के नशे में होते हैं या फिर गांजा के नशा में अपनी डयूटी निभाते हैं। बावजूद इसके बड़े अधिकारी ऐसे मामलों में कार्रवाई का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते हैं।
गांजा पीने वाला शिक्षक हेडमास्टर के पद पर करता है डयूटी
स्कूली बच्चों के बीच बड़े आराम से चीलम में गांजा भरकर नशा करता हुआ नशेड़ी शिक्षक का नाम शंभू वर्मा है जो कि प्राथमिक शाला जोल्हि का हेड मास्टर है और जब हेड मास्टर ही इस तरह की हरकत कर रहे हैं तो बच्चे उनसे क्या सीखेंगे इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जबकि इसी इलाके से लगे ग्राम भरतपुर में 2 जुलाई को एक और स्कूल में शराब पीकर एक एक शिक्षक ने हंगामा किया था। इस तरह की वारदातें शिक्षकों द्वारा दिन-ब-दिन भरतपुर ब्लॉक में देखने को मिल रहा है।
अधिकारी नही आ रहे हैं सामने
नन्हें स्कूली बच्चों को पढ़ाने वाले सरकारी हेड मास्टर का गांजा पीते हुए वीडियो वायरल होनें के बाद मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी, भरतपुर याने एमसीबी जिले जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने केवल फोन पर इतना ही कहा कि मामला उनकी जानकारी में आया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ उनका यह भी कहना था कि उस इलाके में शिक्षक के खिलाफ शिकायत नही मिली है फिर भी वे वीडियो के आधार पर कार्रवाई करेंगे।