परिजनो ने मोबाइल को लेकर लगाई फटकार – गुस्से में वाटर फाल से कूद पड़ी युवती

by Kakajee News

बस्तर. मिनी नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट वाटर फाल में आज शाम एक युवती सुसाइट करने के मकशद से कुद गई.जब उसे अहसास हुआ की गलती हुई तो तैर कर बचने की कोशिश भी करने लगी,हालाकिं नाव सही समय में पहुंच गई और युवती की जान बच गई.
चित्रकोट चौकी प्रभारी तामेस्वर चौहान ने   बताया की घर पर परिजन सरस्वती मौर्य नामक 21 वर्षीया युवती को हमेशा मोबाइल उपयोग को लेकर डाटते थे इससे नाराज होकर सरस्वती चित्रकोट वाटर फॉल पहुंची और सीधे ऊपर से फॉल में कूद गई .
इस बीच वाटर फॉल देखने आये लोगों ने उसे रोकने की काफी कोश्शि करने लगे मगर युवती ने किसी की नहीं सुनी और फॉल में छलांग लगा दी गांव की युवती होने के चलते युवती तैरना जानती थी,गलती का अहसास होने के बाद डूबने से बचने के लिए तैर कर किनारे आने कोशिश की कोशिश करने लगी.
वाटर फॉल में तैनात गांव वालों ने नाव के जरिये सरस्वती तक हुचें और उसे बाहर निकाल लिया,पुलिस के अनुसार सरस्वती मौर्य सुरक्षित है.घटना की पुष्टि .अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवोदिता पाल ने भी की है. सरस्वती मौर्य चित्रकोट गांव की रहने वाली है.

Related Posts