गौ-माँस बिक्री व गौ-तस्करी के बढ़ते मामलों पर तत्काल रोक लगाये रायगढ़ पुलिस – विकास केड़िया

by Kakajee News

सामाजिक सौहार्द बनाएं रखने के लिए इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाना जरूरी
रायगढ़ ।
जिले में तेज़ी से बढ़ते गौ माँस बिक्री व गौ-वंशो की तस्करी के मामलों पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से गहरी चिंता जाहिर करते हुए रायगढ़ भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति विकास केड़िया ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी हैं उसके बाद से ही हमारे रायगढ़ जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में गौ-माँस बिक्री व गौ-वंशो की तस्करी के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई हैं।


आगे युवा भाजपा नेता ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में गौ माँस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित हैं बावजूद इसके हमारे रायगढ़ जिले में आये दिन गौ-माँस बिक्री व गौवंशो की तस्करी के मामलें देखने सुनने को मिल रहें हैं जिससे हिन्दू धर्म के अनुयायियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है चूंकि यह हमारे धार्मिक आस्था से जुड़ा संवेदनशील विषय है और अगर जल्द ही रायगढ़ पुलिस इस दिशा में ठोस कार्यवाही नहीं करती हैं तो मजबूरन उन्हें अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।


आगे जारी विज्ञप्ति में उन्होंने रायगढ़ पुलिस से निवेदन करते हुए कहा कि जिले में सामाजिक सौहार्द व लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के लिए रायगढ़ पुलिस को चाहिए कि ऐसे मामलें की जानकारी मिलते ही तत्काल इसे गंभीरता से ले और आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि इस संवेदनशील मामलें की पुनरावृत्ति पर जल्द से जल्द पूरी तरह रोक लगाया जा सकें।

Related Posts

Leave a Comment