भारी वाहनों की रेलमपेल से हमीरपुर क्षेत्र में लगातार घट रही घटनाएं, ट्रेलर चालक ने कार को मारी जोरदार ठोकर

by Kakajee News

रायगढ़। शनिवार की दोपहर एक ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक कार को बुरी तरह ठोकर मार दी। इस घटना में कार सवार लोगों के घायल होनें की जानकारी मिली है। इस घटना के बाद से भारी वाहन का चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को तमनार थाना क्षेत्र स्थित हमीरपुर पेट्रोल पंप के पास समय 1 बजे भारी वाहनों आवाजाही के कारण ट्रेलर वाहन चालक द्वारा वाहन क्रमांक ओ डी 16के 5194 द्वारा चार पहिया वाहन क्र. सी जी 07बी एन 3439को ठोकर मारी जिसमे बैठे परिवार के महीला पुरुष को चोट लगी है।

इस घटना के बाद भारी वाहन का चालक मौके से फरार हो गया है। बीच सड़क में यह घटना होनें के बाद चैक में अफरा तफरी मच गई और थाना प्रभारी तमनार 112 पुलिस को सूचना दी गई। विदित हो कि चार पहिया वाहन कोसमपाली से खुरूस लेगा आ रहा था। आस पास के लोग ट्रैफिक जाम को पुलिस की मदद से सामान्य कर आने वाले दो पहिया वाहनों की आवाजाही को शुरू कराया। आरोपी वाहन को अपने कब्जे में ले कर आगे की कार्यवाही कर रहा है।

Related Posts