BIG BREAKING NEWS नक्सलियों के शहीदी सप्ताह से पहले हाई अलर्ट में पुलिस, बड़े हमले की मिली सूचना……पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

सुकमा। 28 जुलाई से 03 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह का मनाने की जानकारी सामने आ रही है। नक्सलियों के शहीदी सप्ताह से पहले ही सुकमा पुलिस हाई अलर्ट में आ गई है। सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने जिले भर के सभी पुलिस जवानों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिये है। सुकमा के अलग-अलग क्षेत्रों में नक्सलियों की मौजूदगी एवं शहीदी सप्ताह हमले ही नक्सलियों के द्वारा बडे हमले की जानकारी मिली है।

माओवादियों के शहीदी सप्ताह के पहले नक्सली नेता ने 56 वर्षों का आंकड़ा जारी किया है। जिसके अनुसार 1967 से लेकर 2023 तक 1169 महिला नक्सली समेत कुल 14 हजार 8 सौ नक्सलियों की मौत हो चुकी है। माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है।

नक्सलबाड़ी से शुरू हुए नक्सल आंदोलन से लेकर अब तक चारु मजूमदार समेत मारे गए नक्सलियों की जानकारी को साझा किया है। मारे गए नक्सलियों में 41 नक्सली शीर्ष नेतृत्व के नेता शामिल हैं। पिछले 18 वर्षों में 856 महिला नक्सली समेत 4576 नक्सलियों की मौत हो चुकी है। हिंदी, अंग्रेजी और तेलगू में मारे गए नक्सलियों की जीवनी का प्रकाशन किया गया है। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मनाएंगे।

Related Posts