BREAKING NEWS जंगली हाथियों ने एक ही रात में मचाया जमकर उत्पात, 8 से 10 मकानों को तोड़ा, दीवार के नीचे दबकर ग्रामीण की मौत, पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

बलरामपुर। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जंगली हाथियों का आतंक निरंतर जारी है। इसी क्रम में बीती रात बलरामपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए 8 से 10 घरों को नुकसान पहुंचाया वहीं एक ग्रामीण की मौत हो गई।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के रामानुजगंज रेंज में बीती रात जंगली हाथियों का एक दल भोजन की तलाश में गांव तक पहुंच गया और यहां एक ही रात में 8 से 10 घरों में जमकर उत्पात मचाते हुए नुकसान पहुंचाया गया है। इसी दौरान जंगली हाथी के द्वारा घर का दीवार ढहाने से दीवार के नीचे दबकर एक ग्रामीण ईश्वर सिंह की मौत हो गई।

घटना की सूचना के बाद वन विभाग और संबंधित थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों का दल पिछले कई दिनों से रामपुर जंगल के विचरण कर रहा है। वन विभाग के अधिकारी लगातार गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जंगली हाथियों की मौजदूगी को देखते हुए अलर्ट रहने की अपील की जाती रही है।

Related Posts