जशपुर। प्रदेश के कई जिलों में बरसात के दिनों में भी जंगली हाथियों का आतंक जारी है। जंगलों में विचरण करने वाले जंगली हाथी कभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर फसल नुकसान के साथ-साथ जनहानि की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में जशपुर जिले में बीती रात जंगली हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई।
इस संबध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जशपुर जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र के देवरी गांव में कल उस समय अफरा तफरी मच गई जब जंगल से निकलकर एक दंतैल हाथी अचानक गांव में घुस और एक मकान को तोड़ने लगा। देर रात हाथी के द्वारा मकान को तोड़ता देख गांव के लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और अपनी जान बचाने इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान एक ग्रामीण महिला सुमति बाई 50 साल को दंतैल हाथी की गिरफ्त में आ गई जिसके बाद दंतैल ने अपनी भारी भरकम पैरों से कुचलकर महिला को मौत के घाट उतार दिया। हाथी के हमले से महिला की मौत की खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतका के परिजनों को तत्कालीक मुआवजा राशि देने के साथ-साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
विदित रहे कि प्रदेश के कई जिलों में जंगली हाथियों आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है। जंगली हाथियों की बढ़ती हुई संख्या और कटते जंगलों की वजह से जंगलों में रहने वाले जंगली हाथी भोजन की तलाश में गांव तक पहुंच जाते है और फिर जमकर उत्पात मचाते है। इसी बीच इंसानों से कामना होनें की स्थिति में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आते रही है।