Aadhaar Card में लगाना चाहते हैं खूबसूरत फोटो तो घर बैठे ऐसे कर सकते हैं बदलाव

by Kakajee News

Aadhaar Card आमतौर पर हम देखते हैं कि अधिकतर लोगों की आधार कार्ड में फोटो सही तरीके से प्रिंट नहीं होती है। खराब फोटो के कारण अक्सर लोगों को अपना आधार कार्ड दिखाने में संकोच होता है। यदि आपकी फोटो भी आधार कार्ड में अच्छी नहीं दिखती है तो घर बैठे इसमें बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा खराब फोटो होने पर कई बार पहचान की परेशानी भी खड़ी हो जाती है। ऐसे में किसी भी परेशानी से बचने के लिए अपने आधार कार्ड को समय-समय पर अपडेट जरूर करते रहना चाहिए। आधार कार्ड में हर भारतीय नागरिक डेटाबेस जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो के साथ उसकी बायोमेट्रिक जानकारी आदि होती है। ये सभी जानकारी सही होने के साथ अपडेट भी होते रहना चाहिए। हम अक्सर देखते हैं कि लोग अपना मोबाइल नंबर बदल देते हैं, लेकिन उसे बैंक खाते, आधार कार्ड व अन्य सरकारी रिकॉर्ड में अपडेट नहीं करते हैं। इस कारण बैंकिंग धोखाधड़ी सहित कई अन्य मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी आधार कार्ड में घर बैठे अपना फोटो अपडेट करना चाहते हैं तो इन तरीकों को अपना सकते हैं –

पहला तरीका : नजदीकी केंद्र पर जाकर आधार कार्ड में फोटो में बदलाव

  • सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट को खोलें।
  • Get Aadhaar में आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें।
  • अब फॉर्म को सही से भरने के बाद आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें।
  • केंद्र पर आपको बायोमेट्रिक डाटा को फिर कैप्‍चर करवाना होगा।
  • इस प्रोसेस में फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन शामिल है।
  • ऐसा करने से आधार डिटेल्स अपडेट हो जाएंगी.
  • अपडेटेड पिक्‍चर के साथ नया आधार कार्ड लगभग 90 दिनों के अंदर मिलेगा।

दूसरा तरीका: POST के जरिए ऐसे करें आधार कार्ड में फोटो में बदलाव

  • UIDAI पोर्टल पर ‘Aadhaar Card Update Correction’ फॉर्म को डाउनलोड करें
  • फॉर्म में पूछी गईं सभी जानकारियों को भरें।
  • UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए पत्र लिखें।
  • पत्र के साथ अपने स्व-प्रमाणित फोटो (साइन करके) को अटैच कर दें।
  • फॉर्म और पत्र दोनों को UIDAI के कार्यालय का पता लिखकर पोस्ट करें।
  • घर के पास के UIDAI केंद्र का पता ऑनलाइन साइट से मिल जाता है।
  • दो सप्ताह के अंदर नई फोटोग्राफ के साथ नया आधार कार्ड मिल जाएगा।

Related Posts