जिंदल उद्योग समूह के संस्थापक ओपी जिंदल के जयंती पर होंगें कई कार्यक्रम

by Kakajee News

रायगढ़। जिंदल समूह के संस्थापक ओ.पी. जिंदल की जयंती के शुभ अवसर पर 7 अगस्त,  दिन सोमवार को जिंदल स्टील एंड पॉवर के रायगढ़ संयंत्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रमों की श्रृंखला सुबह 7ः45 बजे जेएसपी परिसर स्थित बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि के साथ शुरू होगी। इसके बाद आशा – द होप के विशेष बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
जिंदल आरोग्यम अस्पताल में जेएसपी फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें आसपास के गांवों के 500 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच, उपचार और दवाइयों का वितरण पूरी तरह से निशुल्क किया जाएगा।
शहर और आसपास के 12 वृद्धाश्रम, अनाथालय आदि में भोजन की व्यवस्था के साथ उनकी आवश्यकता अनुरूप सामग्रियों का वितरण भी किया जाएगा। उर्दना स्थित साईं मंदिर में जिंदल स्टील एंड पॉवर द्वारा दोपहर 12 से 3 बजे के बीच भंडारा का आयोजन किया गया है। आप सभी से सादर अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यक्रमों में पधारकर हमें अनुग्रहित करें।

Related Posts