शहर सरकार व निगम प्रशासन कर रहा है शहरवासियों की जान से खिलवाड़ – विकास केडिया, शहर में डेंगू के 3 मरीज मिलने के बावजूद निगम प्रशासन के उदासीन रवैये को लेकर भड़के भाजपा नेता

by Kakajee News

रायगढ़। जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया ने निगम प्रशासन और शहर सरकार के ऊपर डेंगू संक्रमण को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते एक हफ्ते में शहर के तीन लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं बावजूद इसके निगम प्रशासन और शहर सरकार अब तक इसकी रोकथाम को लेकर बिल्कुल भी संजीदा दिखाई नहीं दे रहें है।

भाजपा नेता विकास ने कहा कि सर्वविदित है कि हर साल जुलाई से सितंबर के बीच डेंगू का प्रकोप शहर में होता है और पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के बाद जगह-जगह जल भराव हो गया है जिससे कि तापमान गिरने के साथ उमस का मौसम निर्मित हो गया है जो कि डेंगू लार्वा पनपने के लिए अनुकूल स्थिति है लेकिन अब तक नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और शहर सरकार की ओर से डेंगू से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की गई है जिससे रायगढ़ में एक बार फिर डेंगू के प्रकोप का खतरा बढ़ गया है।

आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि शहर में गांधीगंज, दरोगापारा, इंदिरा नगर, राजीव नगर, लाल टंकी, पुरानी बस्ती जैसे कई इलाके डेंगू के लिहाज से पहले से संवेदनशील रहे हैं और इन इलाकों में जगह-जगह बरसात का पानी भरा हुआ है, जहां डेंगू मच्छर पनपने की प्रबल आशंका है। वहीं गांधी गंज समेत शहर के कुछ इलाकों में स्थाई डंपिंग यार्ड बनने से सड़ांध और गंदे पानी के जमाव से मच्छर पनप रहे हैं। नगर निगम में जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए पार्षदों की एक बैठक होनी थी जो कि शहर सरकार के अंतर्कलह की वजह से आज पर्यंत नहीं हो पाई है।

आगे भाजपा ने एक राष्ट्रीय अखबार में प्रकाशित खबर का हवाला देते हुए शहर सरकार और निगम प्रशासन पर शहरवासियों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप मढ़ते हुए कहा कि एक तरफ महापौर और निगम आयुक्त कह रहे हैं कि निगम में डेंगू से निपटने की पर्याप्त व्यवस्था और संसाधन है लेकिन डेंगू की दृष्टि शहर के संवेदनशील इलाकों में आज पर्यंत कहीं भी लार्वा रोधी दवा टेमीफॉस और मेलाथियान का छिड़काव नहीं किया है जिससे साफ पता चलता है कि शहर सरकार और निगम प्रशासन शहरवासियों के स्वास्थ्य को लेकर कितनी असंवेदनशील और गैर जिम्मेदार हो चुकी है क्योंकि दवा के छिड़काव का काम नगर निगम का होता है।

Related Posts